मंडी में शुरू हुआ तीन दिवसीय शायर मेला

Traditional of Chauhar Ghati Putting on the costume Pattu Dhathu, the woman cast in the dance
चौहारघाटी की पारंपरिक वेशभूषा पाट्टू ढाठू लगाकर महिला में डाली नाटी

जोगिंद्रनगरः जिला मंडी के चौहारघाटी थलटूखोड़ में तीन दिवसीय शायर मेला धूमधाम से शुरू हुआ। चौहारघाटी के बजीर नाम से विख्यात आराध्य देव पशाकोट ने मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान थलटूखोड़ बाजार से मेला स्थल तक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें एक दर्जन के करीब महिला मंडल की महिलाएं चौहारघाटी की पारंपरिक वेशभूषा पाट्टू ढाठू लगाकर शामिल हुईं।

यह भी पढ़ेंः अविनाश राय खन्ना ने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर किया पौधारोपण

वहीं, ग्रामीणों ने भी बड़ी संख्या में जलेब में शिरकत की। तदोपरांत देव पशाकोट अपने प्राचीन शह में विराजमान हुए। देवता की विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। बताते चलें कि शायर मेला क्षेत्र की समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक है।

संवाददाताः जतिन लटावा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।