नालागढ़ में कांग्रेस पार्टी की हार के बाद हरदीप सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ की समीक्षा बैठक

After the defeat of the Congress party in Nalagarh, Hardeep Singh held a review meeting with the workers
नालागढ़ में कांग्रेस पार्टी की हार के बाद हरदीप सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ की समीक्षा बैठक

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
कांग्रेस प्रदेश महासचिव व् नालागढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी रहे हरदीप सिंह बावा ने नालागढ़ में कांग्रेस पार्टी की हार के बाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक की अध्यक्षता नालागढ़ कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष हुस्न चंद ठाकुर ने की। इस बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे और चुनावों के हार के क्या कारण रहे है, इस पर चर्चा की।

कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरदीप सिंह बावा ने साफ़ तौर पर कार्यकर्ताओं को कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन चुकी है, इसलिए हार के बाद चिंतित ना हो। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू व उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के आशीर्वाद से नालागढ़ में विकास कार्य करवाए जाएंगे। जो भी उनके पास अपनी समस्या लेकर आएगा, वह उनकी समस्या का हल करवायेंगे।

यह भी पढ़ेंः राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगी भाजपा

वहीं उन्होंने मौजूदा विधायक केएल ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि केएल ठाकुर बीजेपी से अलग होकर आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लडे़ है और अपने को असली बीजेपी वाला बता रहे है, परंतु कांग्रेस सरकार बनने पर केएल ठाकुर एसोसियेट मेम्बर बनने की कोशिश कर रहे है, तो उनका कांग्रेस में स्वागत है।

परंतु पहले उन्होंने 5 साल बीजेपी से काम करवाकर बीजेपी के खि़लाफ़ चुनाव लड़ा। अब ऐसा ना हो की 5 साल कांग्रेस से काम करवा कर बाद में बीजेपी के पास चले जाये। अगर वह कांग्रेस से काम करवायेंगे, तो उन्हें कांग्रेस पार्टी के गुणगान भी करने पड़ेंगे।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।