शक्तिपीठ ज्वालामुखी में शारदीय नवरात्रों के दौरान 92 लाख का चढ़ावा

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी

शक्तिपीठ ज्वालामुखी में इस बार शांतिपूर्ण ढंग से नवरात्रों का समापन हुआ, इसी के चलते प्रसाशन के बेहतर व व्यापक प्रबन्धों के साथ कई रिकॉर्ड भी कायम हुए। इस बार ज्वालामुखी शक्तिपीठ में 2 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शनों को पहुंचे वहीं 92 लाख से अधिक का चढ़ावा भी भक्तों द्वारा अर्पित किया गया। कोरोना के बाद यह पहला मौका है जब श्रद्धालु व चढ़ावे में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 2019 के शारदीय नवरात्रों में भी इतना चढ़ावा दर्ज नही किया गया था। 2019 में भी 79 लाख चढ़ावा था जबकि 2021 में 92 लाख।

मन्दिर प्रसाशन के व्यापक प्रबंध और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था से ज्वालामुखी में कोई भी अप्रिय घटना नही हुई। मन्दिर अधिकारी व तहसीलदार दीनानाथ यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्रो का आगाज व समापन बेहद शांतिपूर्ण रहा। एसडीएम द्वारा विधिवत झंडा रस्म कन्या पूजन से आगाज के साथ विधिवत कन्या पूजन और पूजा अर्चना के साथ समापन भी किया गया।

उन्होंने बताया कि इस बर्ष शारदीय नवरात्र 2021 में भक्तों द्वारा 92 लाख 59 हजार 534 रुपये नकद व 47 ग्राम 500 मिली सोना व 4 किलो 495 ग्राम चांदी भी अर्पित की गई। उन्होंने बताया कि दो साल बाद इतना चढ़ावा दर्ज किया गया। 2019 में भी 79 लाख चढ़ावा था जबकि 2020 में 33 लाख ही चढ़ावा चढ़ाया गया था। इस बार रिकॉर्ड 2 लाख से अधिक श्रद्धालु भी दर्शन करके गए हैं। सभी व्यवस्थाये सही रही और सभी के सहयोग से नवरात्र शांतिपूर्ण व्यतीत हुएए माता रानी की कृपा सबपर बनी रही।