विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने ली वैक्सीन की पहली डोज़

एस के शर्मा , हमीरपुर
बड़सर विस क्षेत्र के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने वीरवार को सिविल अस्पताल बड़सर मे वैक्सीन की पहली डोज़ ली।  इस मौके पर उन्होंने  महामारी के दौर मे भी अपनी परवाह किये बिना लोगों की सेवा मे डटे अस्पताल स्टाफ का धन्यबाद किया व उनका हौसला बढ़ाया।  विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने प्रदेश की जनता व बड़सर के लोगों से कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन कोरोना को हराने मे कारगर सिद्ध हो रही है, हम सबको वैक्सीन का टीका लगवाकर इस महामारी से बचने मे देश का सहयोग करना चाहि। उन्होने कहा कि प्रदेश मे सदियों का सीजन चल रहा है और हम सबको सरकार के आदेशों को मानते हुए अगर जरूरी नहीं है, तो सार्वजनिक समारोह से किनारा करना चाहिए।  हाथों को लगातार साबुन से धोना चाहिए, मास्क का प्रयोग और दो गज दुरी बनाकर रहना है।  उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों से आग्रह किया है कि वे अपने घरों मे रहे और सुरक्षित रहे, अतिआवश्यक कार्य के लिए ही घर से बाहर निकले तथा जीतना हो सके सार्वजनिक समारोह मे जाने से परहेज करे ।  उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि डाक्टरों, पुलिस कर्मचारियों सहित उन सभी कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाये जो निरंतर हमारी सुरक्षा के लिए अपने जीवन को दाऊ पर लगाए हुए है।
विधायक इंद्र दत्त लखन पाल ने विवाह शादी समारोह में कोरोना काल में जाने पर लगाया विराम
हमीरपुर।  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला से संबंध रखने वाले विधायक इंद्र दत्त लखनपाल काफी मिलनसार हैं तथा उनकी जीत का मंत्र भी यही है परंतु कोरोना महामारी के चलते विधानसभा क्षेत्र के अलावा अन्य लोगों ने भी उन्हें विवाह शादियों तथा अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिए हैं आज उन्होंने विवाह शादी में आयोजित करने वाले लोगों को संदेश दिया है कि वह व्यक्तिगत तौर पर महामारी के चलते शामिल नहीं हो पाएंगे लेकिन जिन परिवारों में शादियां आयोजित की जानी है उनको कोटि-कोटि बधाई। उन्होंने लोगों से इस बीमारी से बचने के लिए नियमों का पालन करने की बात कही है तथा गांधी हेल्पलाइन पर कोरोना मरीजों को आ रही समस्या के लिए अपना मोबाइल भी साझा किया है।