फतेहपुर में जेई के बेटे की अचानक हुई मौत, परिवार पर टूटा दुःखों का पहाड़

Sudden death of JE's son in Fatehpur, mountain of sorrows broken on the family
फतेहपुर में जेई के बेटे की अचानक हुई मौत, परिवार पर टूटा दुःखों का पहाड़

फतेहपुरः लोकनिर्माण विभाग मंडल फतेहपुर में कार्यरत जेई एसएस कालिया के युवा बेटे की अचानक मौत गई। जिस कारण परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा। तो वहीं स्थानीय विधायक व विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी शोक व्यक्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार जेई का बेटा नमन कालिया करीब 21 वर्षीय आजकल घर पर ही था। वहीं बीती रात वो अपने कमरे में सो गया। वहीं सुबह के समय मृतक के पापा उसे बुलाने उसके कमरे में गए लेकिन एक बार भी उसका जबाब नहीं आया जब नजदीक जाकर उन्होने झांक कर देखा तो उनके युवा बेटे ने आंखे पलट दी थी।

यह भी पढ़ेंः SFI ने अपनी मांगों को लेकर कॉलेज के बाहर किया धरना प्रदर्शन

उसी समय परिजनों द्वारा तुरन्त नजदीकी डॉक्टर को बुलाया गया। जिस पर डॉक्टर ने देख कर बताया कि इसकी तो मौत हो चुकी है। मौत की खबर सुनते ही मानो परिवार वालों के पांव के नीचे की जमीन ही खिसक गई हो।

वहीं स्थानीय विधायक भवानी सिंह पठानिया, स्थानीय बीडीसी तमन्ना शर्मा धीमान व विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों सहित लोगों ने भी लडके की मौत पर दुःख प्रकट किया है।

संवाददाताः सुरिंद्र मिन्हास

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।