कॉमेट मेन्सा पब्लिक स्कूल देहरी में बच्चों ने लिया ‘इन हाउस पिकनिक’ का आनंद

Children enjoyed 'in house picnic' at Comet Mensa Public School Dehri
‘इन हाउस स्कूल पिकनिक’ का आयोजन किया गया ताकि बच्चों का समावेशी विकास हो सके।

ज्वाली: आज कॉमेट मेन्सा पब्लिक स्कूल में बच्चों के मनोरंजन के लिए एक दिवसीय इन हाउस पिकनिक” का इंतजाम किया गया। इसमें नर्सरी से सातवीं कक्षा के छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार के मनोरंजन के लिए व्यवस्था की गई।

इसमें जंपिंग राइडस, रॉक क्लाइंबिंग, बाउंसी ट्रांपोलिन, इलेक्ट्रिक ट्रेन, मैन ऑल राइट, ग्लोब राइड वर्मा ब्रिज, कमांडो नेट, टनल, जिपलाइन, वॉल क्लाइंबिंग, वाटर पूल विद जोरवाल, वाटर पूल विद फॉर वोटिंग, बुल राइडिंग, प्रेशर रॉकेट, म्यूजिक सिस्टम, आदि साहसिक करतब एवं खेल मनोरंजन से जुड़े प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ेंः फतेहपुर में जेई के बेटे की अचानक हुई मौत, परिवार पर टूटा दुःखों का पहाड़

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक निदेशक वासु सोनी तथा प्रधानाचार्या ज्योति महाजन ने जानकारी देते हुए कहा कि स्कूल प्रशासन का इसमें मुख्य उद्देश्य बच्चों को निरंतर पढ़ाई एवं पठन-पाठन कार्य से हटकर कुछ नया वातावरण देने के लिए यह एक दिवसीय ‘इन हाउस स्कूल पिकनिक’ का आयोजन किया गया ताकि बच्चों का समावेशी विकास हो सके। अंत में स्कूल प्रशासन ने इस एक दिवसीय ‘इन हाउस स्कूल पिकनिक’ को सफल बनाने के लिए अभिभावकों का धन्यवाद किया।

संवाददाताः ब्यूरो ज्वाली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।