ABV कॉलेज तकीपुर में एक दिवसीय करियर परामर्श कार्यशाला आयोजित

One day career counseling workshop organized at ABV College Takipur

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय तकीपुर द्वारा करियर कॉउंसलिंग एवम प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से एक दिवसीय करियर परामर्श कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर विक्रम सिंह ने राष्ट्रिय एवं प्रदेश स्तर की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा सम्बन्धी जानकारी प्रदान की तथा विद्यार्थियों को परीक्षा में भाग लेने हेतु की जाने वाली तैयारियों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव व सफलता का मूल मंत्र दिया।

विद्यार्थाेयों को सिविल सर्विसेज, बैंकिंग, संघ लोक सेवा आयोग तथा हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी तथा सफलता प्राप्त करने के तरीकों पर गहन मंथन किया गया। इसके अलावा रेलवे, बीमा तथा पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर भी महत्वपूर्ण टिप्स दिए। इसके अतिरिक्त बलविंदर सिंह चावला द्वारा इक्किसंवी शताब्दी के रोजगार व उनके अर्जन हेतु विभिन प्रकार के प्रचलित आधुनिक कोर्सेस व इस प्रकार के शिक्षा दे रहे संस्थानों की जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ेंः शाहपुर में पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन को हिमाचल में किया विलय

उन्होंने बताया कि विद्यार्थी यदि रोजगारन्मुखी पाठ्यक्रम तथा सम्बंधित कोर्सेस द्वारा आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के संयोजक प्रो. अमन वालिआ ने शिक्षा, परीक्षा (नवाचार) पर महत्वपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों के साथ साँझा की। इस अवसर पर प्राचार्य केऐस. अत्रि द्वारा परीक्षा तैयारी तथा तनावरहित प्रयास पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर डॉ. नीरज शर्मा, प्रो. भगवन दास, प्रो. अमरीश घई, डॉ. प्रीती व डॉ. सुनील कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।