हिमाचलः नगर परिषद् ने अवैध तरीके से रेहड़ी फड़ी लगााने वालों पर की कार्यवाही

Himachal: City Council takes action against illegal street vendors
हिमाचलः नगर परिषद् ने अवैध तरीके से रेहड़ी फड़ी लगााने वालों पर की कार्यवाही

उज्जवल हिमाचल। चंबा
नगर परिषद् चंबा (Chamba) ने आज बुधवार को शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। इस अभियान के तहत बुधवार को नगर परिषद् के कनिष्ठ अभियंता संजीव शर्मा की अगुवाई में टीम ने शहर के इरावती चौक से लेकर मुख्य बाजार व भरमौर चौक तक में जगह-जगह अवैध तरीके से रेहड़ी फड़ी सजाने वालों को हटाया।

इस दौरान गंदगी फैलाने को लेकर 6 रेहडी फड़ी संचालकों के चालान भी काटे गए। इसके साथ ही अवैध तरीके से रेहड़ी फड़ी लगाने वालों को चेतावनी दी गई है कि वे दोबारा दुकानदारी ना सजाएं वरना उनके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नगर परिषद् की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः HRTC कर्मचारियों ने सुक्खू सरकार को चेतावनी देते हुए कहा-ओवर टाइम नहीं रात्रि सेवा नहीं

शहर के कई जगहों में नगर परिषद की कार्रवाई की भनक लगते ही अवैध तरीके से रेहडी फड़ी लगाने वाले सामान समेटकर मौके से भाग खड़े हुए। इस बीच नगर परिषद् के कनिष्ठ अभियंता संजीव शर्मा ने परमिट सुधा दुकानदारों को चेताते हुए कहा कि जहां पर वह लोग बैठकर अपना कारोबार कर रहे है। अगर उन लोगों ने नालियों इत्यादि में गंदगी डाली तो उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।