हिमाचलः HRTC कर्मचारियों ने सुक्खू सरकार को चेतावनी देते हुए कहा-ओवर टाइम नहीं रात्रि सेवा नहीं

Himachal: HRTC employees warned Sukhu government, said - no overtime, no night service
हिमाचलः HRTC कर्मचारियों ने सुक्खू सरकार को चेतावनी देते हुए कहा-ओवर टाइम नहीं रात्रि सेवा नहीं

उज्जवल हिमाचल। शिमला
आर्थिक बदहाली से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की सुक्खू सरकार को बने अभी करीब 5 माह का ही समय हुआ है, कि हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हिमाचल प्रदेश चालक परिचालक यूनियन ने 7 मई से हिमाचल प्रदेश में अपनी मांगों को पूरा ना होने की स्थिति में रात्रि बस सेवा ठप करने की चेतावनी दी है।

ड्राइवर कंडक्टर यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर का कहना है कि चालकों-परिचालकों को पिछले 41 महीनों से ओवर टाइम नहीं मिला है। जो बढ़कर 65 करोड़ के लगभग लंबित हो गया है। इसी तरह डीए और एरियर भी लंबे वक्त से कर्मचारी को नहीं मिला है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः 32 वर्षीय महिला ने फंदा लगाकर की अपनी जीवन लीला समाप्त

इस तरह अरबों की देंनदारियाँ लंबित हो गई हैं। ऐसे में 6 मई तक यदि निगम प्रबंधन ने यूनियन को वार्ता के लिए नहीं बुलाया तो उसी रात्रि 12 बजे के बाद रात्रि बस सेवाएं बंद कर दी जाएगी। उस समय रात्रि सेवा सिर्फ एडवांस लेकर ही चालक एवं परिचालक रूट पर चलेंगे, अन्यथा नहीं।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।