हिमाचलः भारी लैंडस्लाइड के कारण पीने के पानी की टूटी पाईप

उज्जवल हिमाचल। चंबा

पिछले दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण भारी लैंडस्लाइड (Landslide) हुआ और इसके कारण चंबा जिले को पानी की आपूर्ति करने वाली पाईप लाईन एक बार फिर से टूट गई है। बताते चले कि जल शक्ति विभाग दारा बिछाई गई पानी की पाईप जोकि रिजिंदु के पास टूट गई है और सारा पानी टूटी हुई जगह से निकलकर नाले में जा रहा है जिस कारण अब चंबा वासियों को पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः हिमाचल के वीर सपूत को रोते बिलखते परिजनों ने दी अंतिम बिदाई

इस बारे में जानकारी देते हुए जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता पंकज कुमार न बताया कि चंबा शहर को पानी की सप्लाई करने वाली 10, इंच की ग्रेब्टी मेन लाईन कालिन्यु के पास ग्रजण नामक स्थान से टूट गई है। उन्होंने बताया कि पिछले कल बहुत ज्यादा लैंडस्लाइड हुआ जा जिसकी वजह से यह पाईप लाईन टूट गई है। उन्होंने बताया कि हम इसे ठीक करने की कोशिश में लगे हैं ताकि कल से पानी की सप्लाई को स्चारु किया जा सके।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।