रोहड़ू में 12 वर्षीय बच्चे की जिंदा जलने से मौत, 5 झुलसे

A 12-year-old child died from burning alive in Rohru, 5 burns

उज्जवल हिमाचल। शिमला

राजधानी शिमला के रोहड़ू में 12 वर्षीय बच्चे की जिंदा जल जाने से मौत हो गई है। हादसा मकान में आग लगने से हुआ, जिमसें 2 लोग बुरी तरह झुलस भी गए हैं। उन्हें उपचार के लिए IGMC शिमला रेफर किया गया है। 3 अन्य घायल सिविल अस्पताल रोहड़ू में उपचाराधीन हैं।

DSP रोहडू चमन लाल ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार रात करीब 11:30 बजे टोडसा निवासी सोहन लाल के घर में आग लग गई। इस अग्निकांड में 12 वर्षीय पवन पुत्र दीपक लाल की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि परिवार के 2 सदस्य बुरी तरह से झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए IGMC शिमला रैफर कर दिया गया है। जबकि तीन सदस्य ईलाज के लिए सिविल अस्पताल रोहडू में भर्ती है।

यह भी पढ़ेंः  बद्दी के मलपुर में लाईट कैमरा एक्षन

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहन लाल के दो मंज़िला लकड़ी के मकान में देर रात को आग लगने की सूचना मिली। मकान में परिवार के 7 लोग ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे। इस हादसे में परिवार के 12 वर्षीय बच्चे पवन की मौत हो गई है। उनके परिवार के दो सदस्यों को आगे के इलाज के लिए शिमला ले जाया गया है। परिवार के कुल 7 लोग मौके पर मौजूद थे, जिनमें से 1 व्यक्ति सुरक्षित है, दो लोगों को शिमला शिफ्ट किया गया है और दो को इलाज के लिए रोहड़ू अस्पताल में भर्ती किया गया है। आग लगने के कारण बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।