नालागढ़ के पीजी कॉलेज में 3 दिवसीय यूथ फेस्टिवल का किया गया आयोजन

नालागढ़ मे पहुँचे शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक तथा औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री रोहित ठाकुर

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
नालागढ़ पीजी कॉलेज में 3 दिवसीय यूथ फेस्टिवल का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया है। आपको बता दें कि 12 साल के बाद इस यूथ फेस्टिवल का आगाज हुआ है जोकि 3 दिन चलेगा। जिसमे बतौर मुख्यातिथि के रूप में प्रदेश के शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक तथा औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री रोहित ठाकुर ने शिरकत की। साथ ही इस कार्यक्रम में सीपीएस राम कुमार चौधरी, नालागढ़ के विधायक केएल ठाकुर, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हरदीप सिंह बावा मुख्य तौर पर मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्ज्वलित कर की गई जिसके पश्चात कॉलेज के छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब तालियां बटोरी। वहीं कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। जिसमे यूथ महोत्सव ग्रुप-1 कार्यक्रम में 28 से 30 सितम्बर, 2023 तक 70 महाविद्यालय के 650 प्रतिभागी भाग ले रहे है। युवा महोत्सव (ग्रुप-1) के अंतर्गत दस स्पर्धाएं जिनमें संभाषण, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, रंगोली, स्पॉट पेंटिंग, स्पॉट फोटोग्राफी, क्ले मॉडलिंग, कोलाज मेकिंग और कार्टूनिंग शामिल हैं।

रोहित ठाकुर आज ज़िला सोलन के राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में तीन दिवसीय हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय यूथ महोत्सव ग्रुप-1 कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सृजनात्मक कला विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को ऑल राउन्डर बनाने के लिए यूथ फेस्टिवल जैसे कार्यक्रम सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है। भविष्य की चुनौतियों के लिए विद्यार्थियों को तैयार करने के लिए पाठ्यक्रमों को गुणात्मक व रोज़गारोन्मुखी बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: व्यक्तिगत सोच बदलने से ही आएगा बड़ा सामाजिक परिवर्तनर: हेमराज बैरवा

उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 134 सरकारी महाविद्यालय है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दौरान लगभग 80 प्रधानाचार्य की नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा 500 से अधिक सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति की जा रही है जिसमें से लगभग 450 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति हो चुकी है और 150 सहायक प्राध्यापकों की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि टीजीटी तथा सी एण्ड वी के लगभग 521 पद बैच वाइज शीघ्र भरे जाएंगे। शिक्षा क्षेत्र में रिक्त पड़े पदों को भरना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की दूरगामी सोच है कि हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक ज़िला में एक कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्स बनाया जाए। इसके निर्माण व औपचारिकताओं पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में पुस्तकालय व खेल छात्रावास निर्माण के लिए राशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में शीघ्र एम.एस.सी गणित तथा भौतिक-विज्ञान की कक्षाएं आरम्भ करने का प्रयास किए जाएंगे।

संवाददाताः सुरिंदर सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें