शानन प्रोजेक्ट पर पंजाब व हिमाचल में शुरू हुई खींचतान

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

प्रदेश में चल रहे शानन बिजली प्रोजेक्ट के मालिकाना हक को लेकर पंजाब और हिमाचल में खींचतान शुरू हो गई है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को पत्र लिख कर प्रॉजेक्ट को पंजाब सरकार को सौंपने की मांग की है जबकि हिमाचल सरकार भी प्रॉजेक्ट को अपना दावा कर रही है। मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हर मंच पर हिमाचल की बात रखी है। शानन प्रॉजेक्ट को लेकर भी सीएम ने केंद्र सरकार से मध्यस्थता करने का आग्रह किया है। हिमाचल सरकार बातचीत और कानूनी तरीके से भी इसकी लड़ाई लड़ेगी।

यह भी पढ़ेंः जनकौर स्कूल में स्वच्छता के बारे छात्रों को दी जानकारी

अमृतसर से शिमला व कुल्लू के लिए हवाई सेवाएं शूरू होने पर पर्यटन को मिलेगा बलःनरेश चौहान

वहीं नरेश चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार पटरी पर लौट रहा है। सीएम की पहल पर अमृतसर से शिमला और कुल्लू के लिए हवाई सेवा शुरू होने जा रही है जिससे पर्यटन को बल मिलेगा। पंजाब से पर्यटन सीधा शिमला और कुल्लू पहुंच सकेगा। केवल 2800 रुपए यात्रियों को इसके लिए चुकाने होंगे और हफ्ते में तीन दिन ये सेवाएं लोगों को मिलेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें