हिमाचल को शानन विद्युत परियोजना देने के मूड में नहीं पंजाब सरकार!

पंजाब सरकार के उर्जा एवं लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह दे गए संकेत

Punjab government is not in the mood to give Shanan power project to Himachal!
हरभजन सिंह बोले- शानन विद्युत परियोजना पंजाब की, हम अच्छी तरह से चलाएंगे

उज्जवल हिमाचल। जोगिंद्रनगर

मंडी जिले के जोगिंदरनगर (Jogindernagar) स्थित 110 मेगावॉट क्षमता वाली शानन विद्युत परियोजना को पंजाब सरकार हिमाचल को देने के मूड में नजर नहीं आ रही है। इस परियोजना का पंजाब के उर्जा एवं लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेता रविंद्र पाल भी मौजूद रहे। उन्होंने अधिकारियों की टीम के साथ पूरे शानन प्रोजेक्ट का दौरा किया और यहां चल रही खामियों के बारे में जाना।

इसके साथ ही उन्होंने खामियों और अव्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दूर करने का भरोसा भी दिलाया। मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में वो इस प्रोजैक्ट को हिमाचल सरकार को नहीं देने का इशारा कर गए। उन्होंने कहा कि पंजाब पुर्नगठन के बाद 1966 में यह प्रोजेक्ट पंजाब के हिस्से में आया था और इससे हिमाचल व पंजाब को बिजली की सुविधा मिल रही है। पंजाब सरकार इस प्रोजेक्ट का संचालन (project management) और देखरेख कर रही है और आगे भी इसे अच्छी तरह से चलाएगी।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री ने दिया निराश्रित बच्चों को आश्रय : केवल सिंह पठानिया

बता दें कि कुछ दिन पहले इसी प्रोजेक्ट को लेकर हिमाचल और पंजाब के मुख्यमंत्रियों की चंडीगढ़ में पंजाब के सीएम भगवंत मान के घर पर मुलाकात भी हुई थी। हालांकि उसके बाद भी मीडिया में इस परियोजना को लेकर गोलमोल ही जबाव दिया गया था। नियम के तहत यह प्रोजेक्ट अगले वर्ष हिमाचल सरकार के अधीन होना है।

वर्ष 1966 में पंजाब (Punjab) का पुर्नगठन हुआ था जिसमें पंजाब के कुछ हिस्से हिमाचल में शामिल किए गए थे। वर्ष 1925 में जब शानन विद्युत प्रोजेक्ट अंग्रेजी हूकुमत ने बनवाया था तो उस वक्त यह हिस्सा पंजाब के अधीन आता था। इसलिए 1966 में पंजाब के पुर्नगठन के दौरान यह समझौता हुआ था कि शानन प्रोजेक्ट का 99 वर्षों तक पंजाब संचालन करेगा और उसके बाद यह हिमाचल के अधीन हो जाएगा। अलगे साल यानी 2024 में इस एग्रीमेंट के 99 वर्ष पूरे हो रहे हैं। ऐसे में अब पंजाब को यह प्रोजेक्ट हिमाचल के हवाले करना है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।