पंजाब के पठानकोट से महिला जेबकतरियों के गिरोह का पर्दाफाश

Punjab's Pathankot women pickpocket gang busted

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

बिलासपुर जिला के घुमारवीं थाना पुलिस ने पंजाब के पठानकोट से महिला जेबकतरियों का गिरोह पकड़ने में सफलता हासिल की है। जिसमें 4 महिलाएं शामिल है। यह महिलाएं भीड़- भाड़ वाले जगहों जैसे बस अड्डों पर ये महिलाएं लोगों की जेब से पैसे उड़ा लेती थी। डीएसपी घुमारवीं ने पत्रकारों को बताया कि तीन दिन पहले दकड़ी चौक के पास एक वृद्ध की जेब से दो महिलाओं ने 43 हजार 500 रुपए पर हाथ साफ़ किया था।

जिसकी शिकायत पुलिस थाने में की गई थी। पुलिस के सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर उसमें एक गाड़ी नजर आई जिसे पुलिस ने ट्रेस किया और यह गाड़ी पठानकोट की थी। पुलिस टीम पठानकोट रवाना हुई और पूछताछ के बाद महिलाओं को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि यह महिलाओं का गिरोह है, जिसमे चार महिलाएं शामिल है। यह सभी मध्य प्रदेश की रहने वाली है।

यह भी पढ़ेंः शहीद अमित शर्मा की पार्थिव देह के इंतजार में परिजन, बर्फीले तूफान की चपेट में आया था शहीद अमित

टैक्सी किराए पर करके भीड़ भाड़ वाले बस अड्डों पर जाती है और लोगों की जेब काटकर पैसे उड़ाकर वापिस टैक्सी करके पठानकोट चली जाती है। यह महिलाएं ज्यादातर राष्ट्रीय राजमार्ग के बस अड्डे जिनमें ज्वालामुखी, कांगड़ा, हमीरपुर, घुमारवीं, बिलासपुर यहां लोगों की जेब काट कर पैसे उड़ा देती है।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।