शादी का झांसा और बच्चे को नाम देने की आड़ में आरोपी पीड़िता को बनाता रहा अपनी हवस का शिकार

उज्जवल हिमाचल। मंडी

जिला महिला थाना मंडी में महिला से शादी का झांसा (marriage hoax) देकर जेसीबी चालक द्वारा बार-बार शारिरिक संबंध बनाने पर एफआईआर दर्ज किया गया है। मामले में आरोपी द्वारा पीड़ित महिला को घर से भी निकाल दिया गया है और उसे जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस थाना सदर ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376(2) (एन) और 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से शनिवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।

पीड़िता के अनुसार उसकी शादी होने के कुछ समय बाद उसके पति की मृत्यु हो गई थी। इस शादी से उसे एक बेटा भी पैदा हुआ था। पीड़िता अनुसार उसे बच्चा पैदा होने के एक महीने बाद उसके पति के साथ जेसीबी चालक का कार्य करने वाले आरोपी धनदेव निवासी चच्योट जिला मंडी (mandi) ने उससे शादी करने और बच्चे को उसका नाम देने का वायदा किया। इसके उपरांत आरोपी पीड़िता के साथ 3 वर्षों तक बार-बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता रहा।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल को शानन विद्युत परियोजना देने के मूड में नहीं पंजाब सरकार!

आरोपी ने पीड़िता को कुल्लू जिला के भूंतर में किराए के मकान में रखकर जबरदस्ती शारिरिक संबंध बनाता रहा। पीड़िता अनुसार इसके बाद आरोपी उसे अपने घर चच्योट भी ले गया। जहां तीन-चार माह बाद आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज करके निकाल दिया और जान से मारने की धमकी दी। इस पर महिला पुलिस police थाना मंडी द्वारा आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने कहा कि महिला पुलिस थाना के तहत आरोपी पर दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने को लेकर एफआईआर दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस की जांच जारी है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।