शिमला में युवा कांग्रेस का राजभवन तक मशाल जलूस, सीएम भी हुए शामिल

राहुल गांधी के खिलाफ रची जा रहीं साजिशेंः कांग्रेस

उज्जवल हिमाचल। शिमला

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वायनाड़ सांसद राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने का विरोध लगातार जारी है। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पिछले कल शिमला में कांग्रेस कार्यालय से लेकर राजभवन (Raj Bhavan) तक मशाल जुलूस निकाला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह भी इस जलूस का हिस्सा बने। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी श्रीनिवास के नेतृत्व में ये जलूस निकाला गया।

इस मौके पर कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। मशाल जुलूस में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं। जनता उनके साथ है। अभिमान में डूबी सरकार को इसका पता अगले चुनाव में चल जाएगा। वह युवा कांग्रेस के मशाल जलूस में शामिल होकर केंद्र का विरोध कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः शादी का झांसा और बच्चे को नाम देने की आड़ में आरोपी पीड़िता को बनाता रहा अपनी हवस का शिकार

युवा कांग्रेस (youth congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी श्रीनिवास ने जुलूस का नेतृत्व किया और कहा कि युवा कांग्रेस देश भर में मशाल जुलूस निकालकर राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द किए जाने का विरोध कर रही है उन्होंने बताया कि जिस प्रकार तेजी से राहुल गांधी मामले में कोर्ट का फैसला लिया गया और सांसद सदस्यता रद्द करने का निर्णय लिया गया उससे स्पष्ट होता है कि यह सोची समझी साजिश है और युवा कांग्रेस देश भर में इसका विरोध कर रहा है और जनता के बीच इस मुद्दे को उठाएगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार जनता से जुड़े मुद्दे उठा रहे हैं और उनकी लोकप्रियता (Popularity) से घबराकर यह साजिशें रची जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।