राष्ट्रीय युवा संसद में पहला स्थान हासिल करने वाली आस्था शर्मा को राज्यपाल ने किया सम्मानित

Governor felicitated Aastha Sharma who secured first position in National Youth Parliament
राष्ट्रीय युवा संसद में पहला स्थान हासिल करने वाली आस्था शर्मा को राज्यपाल ने किया सम्मानित

उज्जवल हिमाचल। शिमला
राष्ट्रीय युवा संसद की भाषण प्रतियोगिता में राजधानी शिमला के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज संजौली की छात्रा आस्था शर्मा ने देशभर में पहला स्थान हासिल किया। देश की संसद में आस्था शर्मा का भाषण सोशल मीडिया पर वायरल है। लोग जमकर आस्था शर्मा की तारीफ कर रहे हैं।

पहाड़ी परिधान में देश की संसद में भाषण देने के लिए पहुंची आस्था शर्मा शिमला के कोटगढ़ की रहने वाली हैं। आस्था शर्मा के पिता मनमोहन शर्मा बागवान हैं और मां रेखा शर्मा गृहिणी हैं।

यह खबर पढ़ेंः OPS को कैबिनेट में मंजूरी मिलने पर NPS कर्मचारियों ने जताया आभार

आस्था शर्मा के हिमाचल लौटने पर प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने आस्था शर्मा को राजभवन बुलाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय युवा संसद में आस्था के भाषण से पूरा हिमाचल प्रदेश गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

राज्यपाल ने कहा कि महान लेखक, साहित्यकार, कवि और कलाकार अपनी प्रतिभा से ही जीवित रहते हैं। उन्होंने आस्था शर्मा को और ज्यादा मेहनत कर जीवन में सफलता हासिल करने की प्रेरणा दी।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।