रेनबो में दो दिवसीय भाषण प्रतियोगिता का हुआ समापन

Two-day speech competition ends in Rainbow
रेनबो में दो दिवसीय भाषण प्रतियोगिता का हुआ समापन

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां
रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में आज दो दिवसीय भाषण प्रतियोगिता के दूसरे चरण का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय भाषण प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों ने तीसरे चरण में भाग लिया। जिसमें दूसरे दिन कक्षा पांचवीं से कक्षा दसवीं तक के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता के अंतिम चरण में बच्चों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया।

उक्त प्रतियोगिता के पहले चरण का आयोजन मई माह में हुआ था तथा दूसरे चरण का अगस्त माह में हुआ। जिसमें चयनित प्रतिभागियों ने तृतीय चरण में भाग लिया। यह प्रतियोगिता 3 वर्गों में बांटी गई थी। पहले वर्ग में पांचवीं से छठी, दूसरे वर्ग में सातवीं से आठवीं तथा तीसरे वर्ग में नवमीं व दसवीं के प्रतिभागी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें : ग्रीन कैस्सल पब्लिक स्कूल सिद्धपुरघाड बांटी गईं फ्री ब्लेजर

जिसमें इन तीनों वर्गों के 30 प्रतिभागियों ने विभिन्न विषयों पर अपने-अपने विचार रखते हुए अपनी बौद्धिक कुशलता का परिचय देकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसमें वर्ग-1 में कक्षा पांचवीं एस्टर के अद्वविक ने प्रथम, कक्षा छठी एस्टर की एंजेल ने द्वितीय, कक्षा छठी ट्यूलिप के अद्वविक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

साथ ही छठी रोज की दृष्टि को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। दूसरे वर्ग में कक्षा सातवीं एस्टर की तनिषा ने पहला, सातवीं लोटस की श्रेया ने दूसरा और आठवीं लोटस के वैदिक कश्यप व सातवीं ट्यूलिप की अंकिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया तथा सातवीं लोटस की ऋषिका को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने जाखू मंदिर में की पूजा-अर्चना

इसी प्रतियोगिता के अंतर्गत तीसरे वर्ग में कक्षा दसवीं लोटस के आदित्य ने प्रथम, नवमीं रोज की अनुष्का शर्मा ने द्वितीय और दसवीं रोज की सौम्या व परवनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही दसवीं लोटस के रुद्रांश व राशिवा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका रेनबो वर्ल्ड स्कूल भवारना की प्रधानाचार्या सुजैन डेविड व अंग्रेजी विभाग प्रमुख रीता मुकामिया ने निभाई।

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर छवि कश्यप ने इन प्रतिभागियों को उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्य महोदय ने वहां उपस्थित सभी अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने अपना कीमती समय देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

यह भी पढ़ें : 45 वर्षों बाद विपक्ष में बैठेगा नूरपुर का विधायक

उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। साथ ही निर्णायक मंडल के सदस्यों को पुष्प वृंद व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने इस प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए एक्टिविटी को-ऑर्डिनेटर सरिता शर्मा व नीलम शर्मा को भी बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल की एडमिनिस्ट्रेटिव हैड मधु चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

संवाददाताः ब्यूरो नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।