ज्वाली के निखिल कौशल भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट पद पर हुए तैनात

Nikhil Kaushal of Jwali has been posted as a lieutenant in the Indian Army
ज्वाली के निखिल कौशल भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट पद पर हुए तैनात

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
ज्वाली उपमंडल के अंतर्गत डोल पंचायत के खैरियां गांव के निवासी कैप्टन सुरेश कुमार और कांती कौशल के सुपुत्र निखिल कौशल भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट पद पर चयनित हुए है। जिससे गांववासियों में खुशी की लहर है। निखिल कौशल का जन्म 14 जुलाई 2000 को डोल पंचायत में हुआ।

उसके बाद उनकी पढ़ाई केन्द्रीय विद्यालय एयर फोर्स स्टेशन पठानकोट से हुई। 12वीं कक्षा के बाद वर्ष 2019 में उनका चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एनडीए के लिए हो गया। एनडीए में तीन वर्ष के प्रशिक्षण के बाद निखिल कम्प्यूटर साइंस में ग्रेजुएट होकर पास आउट हुए। एनडीए से पास आउट होने के बाद आगे की ट्रेनिंग के लिए भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून में भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें : रेनबो में दो दिवसीय भाषण प्रतियोगिता का हुआ समापन

वहां 1 वर्ष की ट्रेनिंग के बाद 10 दिसंबर 2022 को वह भारतीय सेना मे बतौर लेफ्टिनेंट पास आउट हुए। निखिल कौशल ने इस कामयाबी का श्रेय अपनी माता-पिता जो भारतीय सेना मे 34 साल सेवा के बाद कैप्टन पद से रिटायर हुए है और भाई अखिल कौंडल जो अभी भारतीय नौसेना मे लेफ्टिनेंट कमांडर है, के मार्गदर्शन को दिया है।

इस अवसर पर युवाओं को संदेश देते हुए निखिल कौशल ने कहा कि सफलता की ओर पहला कदम लक्ष्य निर्धारित करना है। उसके बाद लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें। कड़ी मेहनत व लग्न के आगे कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं होती है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।