पश्चिमी कमान के सेना प्रमुख नियुक्त हुए नव कुमार खंडूरी

नरेश धीमान। योल

 

लेफ्टिनेंट जनरल नव कुमार को सेना की पश्चिमी कमान का नया कमांडर नियुक्त किया गया । यह लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह की जगह लेंगे जोकि 31अक्तूवर को सेवानिवृत्त होंगे । नव खंडूरी को चण्ढी मंदिर में भारतीय सेना की पश्चिमी कमान के अगले प्रमुख के तौर पर कमान सौपी गई है। यह पहली बार है कि सेना की रक्षा कोर के एक अधिकारी को बल में कमांडर इन चीफ पद पर नियुक्त किया गया है । यह 2019 के दौरान सुकना स्थित त्रिशक्ति कोर में कमांडर का कार्य भी कर चुके हैं ‌। 1983 के दौरान राष्ट्रीय भारतीय सैन्य सेना कालेज देहरादून ओर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे से कमीशन पास आउट हुए । जनरल खंडूरी आपरेशनल लाजिस्टिक्स ओर स्ट्रटेक्स मैनेजमेंट के भी महानिदेशक रहे हैं ।

यह स्थायी तौर पर छावनी क्षेत्र योल के वार्ड न 2 के नरवाना बाजार के रहने वाले हैं ‌। इनकी प्रारंभिक शिक्षा कैंट वोर्ड हाई स्कूल में वर्ष 1974-75 के दौरान हुई ‌‌‌इनके पिता पीताम्वर दत्त खंडूरी इसी स्कूल में मुख्य अध्यापक पद पर रहे।इनकी माता पवना देवी गृहिणी है । दो भाई और दो वहने है ‌। यह बडे है छोटा भाई संजय निजी सैक्टर में है । इनकी बहने राज प्रभा का पति बतौर कर्नल सेवा निवृत्त हुए है ओर छोटी बहन‌ रमा के पति सेना में मेजर जनरल है ।

बकौल माता पवना देवी का कहना है कि उनके बेटे का सेना में इतने बडे ओहदे‌ पर पहुंचने के लिए योल‌ धर्मशाला का ही नहीं वल्कि समूचे हिमाचल को नाज है ‌‌‌। यह बुजुर्गों के आर्शीवाद ओर लव कुमार की मेहनत का ही फल है जो उनके बेटा इस मुकाम पर पहुंचा है ‌‌‌।