कुटैहला में ग्राम सभा का कोरम नहीं हुआ पूरा

रिशु प्रभाकर। स्वारघाट

 

उपमंडल स्वारघाट क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुटैहला में आईआरडीपी चयन के लिये रविवार के दिन रखी गई ग्राम सभा का कोरम पूरा नहीं हो सका है। जिस कारण अब अगली ग्राम सभा की बैठक 17 अक्टुबर रविवार के दिन रखी गई है। जिसमें आईआरडीपी में शामिल होने के लिए आये आवेदनों की समीक्षा की जाएगी तथा पात्र लोगों का चयन किया जायेगा तथा अपात्र लोगों को आईआरडीपी सूची से बाहर किया जायेगा।

रविवार के दिन आईआरडीपी के चयन के लिये बुलाई गई बैठक में ग्राम पंचायत कुटैहला की ग्राम सभा की बैठक में कुल 135 लोग पहुंचे। जबकि कोरम पूर्ण करने के लिये 165 लोगों का आना जरूरी था। जिस कारण आज रखी गई ग्राम सभा को रद्द कर दिया गया है। ग्राम सभा की बैठक से पहले प्रधामंत्री मोदी जी का देश के विभिन्न राज्यों की पंचायतों के प्रतिनिधियों व जल जीवन मिशन कमेटियों के साथ सीधा संवाद किया जिसे ग्राम सभा मे मौजूद सभी सदस्यों ने ऑनलाइन यू ट्यूब के माध्यम से देखा है।

हालांकि स्थानीय ग्राम पंचायत के मुखिया ग्राम पंचायत प्रधान बाल कृष्ण ठाकुर ने बैठक में मौजूद लोगों की समस्याओं को सुनवाई करके उनका समाधान करने का आश्वासन दिया है। बता दें कि ग्राम सभा की बैठक को सही ढंग से संचालित करने के लिये विशेष तौर से विकास खण्ड अधिकारी स्वारघाट द्वारा अन्य विभागों के अधिकारियों को पर्यवेक्षकों नियुक्त किया गया था।