रेनबो में दो दिवसीय राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

एसडीएम मुनीष शर्मा ने की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत

Two day state level gymnastics competition started in Rainbow
रेनबो में दो दिवसीय राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

नगरोटा बगवाः रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में 21 व 22 नवंबर 2022 को दो दिवसीय राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों के लगभग 100 जिमनास्टिक प्रतिभागियों में भाग लेगें।

इस कार्यक्रम में नगरोटा बगवां के एसडीएम मुनीष शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में तथा हिमाचल प्रदेश जिमनास्टिक एसोसिएशन के सैक्रेटरी एस डी रत्न व ऊना के सचिन ने विशिष्ट अतिथि के रूप में तथा बिलासपुर जिमनास्टिक एसोसिएशन के प्रेसिडेंट नंद लाल ठाकुर व वाइस प्रेजिडेंट प्रदीप सिंह ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महोदय द्वारा किया गया।

हिमाचल प्रदेश जिमनास्टिक एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट डॉक्टर छवि कश्यप व जिला कांगड़ा जिमनास्टिक एसोसिएशन के सैक्रेटरी शशि भूषण ने मुख्यातिथि महोदय को शॉल टोपी, स्मृति चिन्ह व पुष्प देकर सम्मानित किया। इसके उपरांत विभिन्न स्कूलों से आए जिम्नास्टों द्वारा जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का आरंभ किया गया।

इस प्रतियोगिता में अंडर-10, अंडर-12, अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 के जिम्नास्ट अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिताओं के पहले दिन अंडर-10 की प्रतियोगिता में जिला कांगड़ा टीम बी के कुशाग्र ने प्रथम, जिला कांगड़ा टीम के महावीर ने द्वितीय व सारांश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ेंः IGMC शिमला में जल्द ही शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी,प्रबंधन जल्द सरकार को भेजेगा प्रस्ताव

अंडर-12 लड़कों की फ्लोर एक्सरसाइज प्रतियोगिता में कांगड़ा टीम ए के आर्यन ने प्रथम, जिला कांगड़ा टीम बी के सक्षम ने द्वितीय व कपीश डोगरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर -12 लड़कियों की फ्लोर एक्सरसाइज में जिला कांगड़ा की टीम ए की आरोही ने प्रथम, जिला ऊना की दृश कौर ने द्वितीय तथा जिला कांगड़ा की टीम ए की आकृति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अंडर-12 लड़कियों की वैलैंसिंग बीम में जिला कांगड़ा की टीम ए की आरोही ने प्रथम , आकृति ने द्वितीय व जैसलीन ने तृतीय स्थान हासिल किया। अंडर-17 लड़कों की फ्लोर एक्सरसाइज में जिला कांगड़ा की टीम ए के पारिन शर्मा ने पहला, लक्ष्य ने दूसरा और अक्षित मसंद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

पोमिल हार्स में जिला कांगड़ा की टीम ए के लक्ष्य ने प्रथम, अभिनीत ने द्वितीय और पारिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने इस अवसर पर, जिम्नास्टिक कोच एवं जज अजय राज, कोच प्रकाश पटियाल( रेनबो वर्ल्ड स्कूल भवारना ) का जिम्नास्टिक प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर रेनबो स्कूल की एक्टिविटी को-ऑर्डिनेटर सरिता शर्मा भी उपस्थित रहीं।

संवाददाताः ब्यूरो नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।