रेनबो स्कूल में दो दिवसीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

Two day speech competition organized at Rainbow School
कक्षा दूसरी से कक्षा चौथी तक के बच्चों ने बढ़ चढ़कर लिया भाग
उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में 12 दिसंबर को दो दिवसीय भाषण प्रतियोगिता के पहले चरण का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन तीन चरणों में हुआ। पहले दो चरणों में चयनित प्रतिभागियों ने तीसरे चरण में भाग लिया। जिसमें पहले दिन कक्षा दूसरी से कक्षा चौथी तक के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता के अंतिम चरण में बच्चों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया।

उक्त प्रतियोगिता के पहले चरण का आयोजन मई माह में हुआ था तथा दूसरे चरण का अगस्त माह में हुआ। जिसमें चयनित प्रतिभागियों ने तृतीय चरण में भाग लिया। जिसमें कक्षा दूसरी से चौथी तक के 25 प्रतिभागियों ने विभिन्न विषयों पर अपने-अपने विचार प्रकट करते हुए अपनी प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

जिसमें कक्षा दूसरी की धान्या शर्मा ने प्रथम, शोभित पटियाल ने द्वितीय, आरिधि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया साथ ही अनाया को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कक्षा तीसरी की अनन्या ने पहला, श्रुति व आदित्य जंवाल ने दूसरा व अर्शवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया तथा चिन्मय को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

यह भी पढ़ें : कांगड़ा में छठी ओपन चेस चैंपियनशिप, 24-25 दिसंबर को आयोजित

इसी प्रतियोगिता के अंतर्गत कक्षा चौथी की अमायरा ने प्रथम, अथर्व सहगल ने द्वितीय और दृष्टि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही सुदय नागपाल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका रेनबो वर्ल्ड स्कूल भवारना की शिक्षिका आरती जंवाल व अविनाश ने निभाई।

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर छवि कश्यप ने इन प्रतिभागियों को उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों की बौद्धिक कुशलता व व्यक्तित्व का विकास होता है।

प्रधानाचार्य ने वहां उपस्थित सभी अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने अपना कीमती समय देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। साथ ही निर्णायक मंडल के सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता के सफल संचालन में एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर सरिता शर्मा व नीलम शर्मा ने भूमिका निभाई।

संवाददाता : ब्यूरो नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।