राहत: गिरी नदी के बीच टापू पर फंसे गुज्जर परिवार को सुरक्षित निकाला

30 मवेशी भी सुरक्षित बचाए गए

उज्जवल हिमाचल। सिरमौर

मानसून की पहली बरसात हिमाचल पर कहर बनकर बरसी है जिसके चलते प्रदेश भर में नदी नाले उफान पर हैं। सिरमौर में पुरुवाला के पास गिरी नदी पर गिरी नदी के बीच टापू पर फंसे गुज्जर परिवार समेत 30 मवेशियों को सुरक्षित बचाया गया है। नदी के टापू पर फंसे नूरा, अबदुल गनी, मिश्र व तीन माह की बच्ची समीना को सुरक्षित बचा लिया गया। फंसे हुए परिवार से फोन के माध्यम से संपर्क किया गया। बचाव अभियान के लिए  एसडीआरएफ/एनडीआरएफ टीमों की भी सहायता के लिए बुलाया गया था। लेकिन इससे पहले ही होम गार्ड के जवानों से परिवार के सदस्यों व मवेशियों को सुरक्षित बचा लिया।  इसके अलावा द्वीप के अंदर एक मंदिर में रहने वाले दो बाबा जहरगिरी और सेवा दास निवासी फूलपुर पांवटा साहिब को भी बचा लिया गया है।