अचानक पैर फिसलने से डूबी युवती, मौत

बीएसएल जलाशय में पेश आया दर्दनाक हादसा

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी के बीएसएल जलाशय सुंदरनगर में एक 22 वर्षीय युवती की पैर फिसलने के कारण डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मामले में पुलिस द्वारा युवती के शव को जलाशय से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार को मंडी जिला के त्रिफलघाट की रहने वाली 22 वर्षीय युवती शीशमहल के समीप रास्ते से गुजर रही थी। इसी दौरान युवती का अचानक पैर फिसल गया और जलाशय में जा गिरी।

युवती ने अपने आपको बचाने का काफी प्रयास किया। लेकिन युवती की जान नहीं बच सकी। जैसे ही स्थानीय लोगों ने युवती को नहर में देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस थाना सुंदरनगर को सुचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो युवती का शव नहर में तैर रहा था।

वही पुलिस ने बीबीएमबी कर्मचारियों की मदद से युवती के शव को जलाशय से बाहर निकाला और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक युवती के शव को सिविल अस्पताल सुंदरनगर में पोस्टमार्टम करवा शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। मृतक युवती की पहचान सुरेखा शर्मा पुत्री सुरेंद्र कुमार निवासी त्रिफालघाट तहसील बलद्वाड़ा जिला मंडी के रूप में हुई है। मृतिका एमएलएसएम कॉलेज मे एमएससी कर चुकी थी और अपनी बीएड की पढ़ाई गुटकर के एक निजी कॉलेज में कर रही थी।

मृतका सुरेखा की 3 अन्य बहने हैं और एक भाई हैं। मृतका बहनों मेें सबसे छोटी बहन थी। मामले पर डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि युवती के शव का सिविल अस्पताल सुंदरनगर में पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।