अब तक का सबसे बड़ा Cyber Fraud, हैकर्स ने कंपनी के खाते से उड़ाए 16,180 करोड़

देश में साइबर फ्रॉड का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. साइबर फ्रॉड करने वाले हैकर्स ने पेमेंट गेटवे को हैक कर 16,180 करोड़ रुपये उड़ा लिए. इसमें आश्चर्यजनक बात यह है कि इन साइबर ठगों ने लंबे समय तक यह काम किया और किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगने दी.

इस मामले में महाराष्ट्र के ठाणे पुलिस ने एक FIR दर्ज किया है, जिसमें कहा गया है कि हैकर्स पेमेंट गेटवे सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के अकाउंट को हैक करके अलग-अलग बैंक अकाउंट्स से पैसे निकाल लिए हैं.

कैसे हुआ फ्रॉड का खुलासा?

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फ्रॉड काफी लंबे समय से किया जा रहा था. लेकिन महाराष्ट्र के ठाणे जिले के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद इस बात का खुलासा हुआ. नौपाड़ा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि यह शिकायत इस साल अप्रैल में दर्ज कराई गई थी, जिसमें कंपनी के पेमेंट गेटवे अकाउंट को हैक करने का आरोप लगाया गया था.

पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, हैकर्स ने 25 करोड़ रुपये पर हाथ साफ किया था. हालांकि, जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी तो पता चला 25 करोड़ नहीं, बल्कि साइबर ठगों ने 16,180 करोड़ रुपये पर हाथ साफ किया है.

ठाणे अपराध शाखा के एक अधिकारी की शिकायत के बाद, नौपाड़ा पुलिस ने शुक्रवार को इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के प्रावधानों के तहत संजय सिंह, अमोल अंडाले, समीर दिघे, जितेंद्र पांडे और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 409 (आपराधिक उल्लंघन) और 468 (जालसाजी), 120बी (आपराधिक साजिश) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत FIR दर्ज की.

FIR दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है. FIR के मुताबिक, आरोपी जितेंद्र पांडे ने पहले 8 से 10 साल तक बैंकों में रिलेशनशिप और सेल्स मैनेजर के तौर पर काम किया था.