वैक्सीन की 12 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई जाएगी- डॉo हर्षवर्धन

उज्जवल हिमाचल डेस्क…
आज सुबह 7 बजे प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कुल मिलाकर वैक्सीन की 33.57 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉo हर्षवर्धन ने कहा है कि जुलाई के लिए कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति के बारे में राज्यों को पहले ही सूचित कर दिया गया है। इस महीने में कुल 12 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई जाएगी। यह जानकारी राज्यों के साथ 15 दिन पहले साझा की गई थीए साथ ही दिनवार आपूर्ति के बारे में भी जानकारी दी गई थी।


स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने टीकाकरण अभियान को लेकर विपक्षी नेताओं के बयान पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘मैं सबसे बड़े वैक्सीन ड्राइव के संबंध में विभिन्न नेताओं के गैर.जिम्मेदाराना बयान देख रहा हूं। तथ्य साझा कर रहा हूं, ताकि लोग इन नेताओं के इरादों का अंदाजा लगा सकें। भारत सरकार द्वारा 75% टीके मुफ्त में उपलब्ध कराने के बाद, टीकाकरण की गति तेज हो गई और जून में 11.50 करोड़ खुराकें दी गईं।