नगर निगम का चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी : राजीव भूषण अंबिया

आप ने धर्मशाला के शीला चौक में बनाई रणनीति

नरेश धीमान। योल
धर्मशाला के शीला चौक के एक निजी रेस्टोरेंट में आम आदमी पार्टी की जिलास्तर की मीटिंग की गई। बैठक की अध्यक्षता कर्नल नरेंद्र पठानिया उपाध्यक्ष संगठन विस्तार कमेटी व यूथ विंग अध्यक्ष भरी अनूप पटियाल ने की। इस मौके पर संगठन का विस्तार भी किया गया। जिसमें विधानसभा धर्मशाला के लिए डॉ. मनोहर लाल धीमान को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सूरज शर्मा, संगीता थापा, पूजा गुरंग, विशंभर सिंह, सचिव, संदीप सोनी सह सचिव, हेमा सिंह कोषाध्यक्ष, जसपाल सिंह संगठन मंत्री, संजीव शर्मा, ग्रीवांस व सोशल मीडिया नंद कुमार महाजन को सर्वसहमति से चुना गया। साथ ही सभा में पार्टी ने निर्णय लिया कि आने वाले नगर निगम धर्मशाला निगम चुनाव लडऩे की घोषणा की व चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई ।

इस मौके पर शिक्षा, स्वास्थ्य व बेरोजगारी आदि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की गई। साथ ही पार्टी के सदस्य्ता अभियान आगे बढ़ाने पर विचार किया गया। मीटिंग में मुख्यता सतपाल संधू पूर्व अध्यक्ष अल्प संख्यक वर्ग, रघुनाथ शर्मा, गोरख राम, विजय कुमार शर्मा, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, पूजा गुरंग, सुंदर लाल, हरबंस लाल, संदीप सोनी, सूरज कुमार, संजीव शर्मा आदि ने हिस्सा लिया। साथ ही राजीव भूषण अंबिया प्रवक्ता आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश ने विशेष उपस्तिथि दर्ज करवाई। कर्नल पठानिया ने कहा है कि पूरे हिमाचल में संगठन विस्तार किया जा रहा है तथा बहुत ही जल्द पूरे प्रदेश में सगठन का विस्तार कर लिया जाएगा, ताकि आने वाले विधानसभा चुनावों मे पुरजोर तरीके से हिस्सा लेंगे व जीत कर आम आदमी पार्टी का परचम लहराएंगे।