कैश काउंटर से 5 लाख उड़ाकर रफूचक्कर हुआ रेस्टोरेंट का सफाई कर्मी

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच मे जुटी पुलिस

उमेश भारद्वाज। मंडी

जिला मंडी के सुंदरनगर में एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित हराबाग के एक नामी रेस्टोरेंट में कार्यरत सफाई कर्मचारी रेस्टोरेंट मालिक को लाखों का चूूूूना लगा गया। आरोपी कर्मचारी द्वारा रेस्टोरेंट में रखी 5 लाख की राशि लेकर फरार हो गया। कर्मचारी ने काउंटर का शीशा तोडक़र चोरी की घटना को अंजाम दिया। वहीं मामले का खुलासा रेस्टोरेंट की सीसीटीवी फुटेज में हुआ है। रेस्टोरेंट प्रबंधन द्वारा आरोपी को करीब 20 दिन पहले ही काम पर रखा था। लेकिन हैरत की बात यह रही कि प्रबंधन द्वारा उसे काम पर रखने से पहले न तो उस बारे कोई जांच की गई और न ही पुलिस को उसे काम पर रखने संबंधी जानकारी दी गई। आरोपी की पहचान हीरा लाल निवासी गौंडा उत्तर प्रदेश के रुप में हुई है। पुलिस ने रेस्टोरेंट मेनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज की जांच शुरु कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही सुंदरनगर थाना प्रभारी कमलकांत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। रेस्टोरेंट की सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में रेस्टोरेंट के मेनेजर यादविंदर कुमार ने बताया कि हराबाग में स्थित रेस्टोरेंट को बंद करके अपने कमरे के लिए निकला था। रेस्टोरेंट के ठीक सामने ही उसका कमरा है। सुबह करीब साढ़े 5 बजे जब उन्होंने रेस्टोरेंट खोला तो रसोईघर का सामने वाला शीशा टूटा हुआ था। जब उन्होंने कैश काउंटर को चेक किया तो वहां पर रखी करीब 5 लाख रुपये की राशि गायब थी। यादविंदर ने बताया कि उनके रेस्टोरेंट के साथ उनकी 4 वॉल्वो बसें है। बसों के डीजल व अन्य खर्चों को दिल्ली भेजने के लिए यह राशि रखी गई थी जो सुबह भेजनी थी।