बीजेपी कांग्रेस दोनों दल एक, मिलकर प्रदेश में कर रहे काम: पंकज पंडित

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित ने आज धर्मशाला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर पलटवार किया। पंकज पंडित ने कहा कि दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा दबाव की राजनीति का असर गुजरात और हिमाचल में साफ नजर आ रहा है।

हिमाचल और गुजरात में आप का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा जिससे भाजपा बौखला गई है। उन्होंने कहा कांग्रेस और भाजपा दोनों एक ही पार्टी हैं। दोनों का मतलब एक है और दोनों प्रदेश में मिलकर काम कर रहे हैं।

अभी कांग्रेस के दो एमएलए बीजेपी में गए और दूसरी तरफ, बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ने कांग्रेस ज्वाइन की जो साफ तौर पर बताता है ये दोनों दल आपस में मिले हैं।

पंकज पंडित ने कहा आज बड़ी हैरानी होती है जब सीएम जनसभाओं में पौने पांच साल के विकास के काम गिनाने के बजाय ये कहते नजर आ रहे कि  कांग्रेसी हमारे संपर्क में हैं। कुल मिलाकर सीएम जयराम को भी अब अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं रहा।

कांग्रेस को वोट देने का मतलब बीजेपी को वोट देना, बीजेपी को वोट देना मतलब कांग्रेस को वोट देना 

पंकज पंडित ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी कांग्रेस में दलबदल का खेल चल रहा है उससे ये साफ होता है कि बीजेपी को वोट देने का मतलब कांग्रेस को वोट देना और कांग्रेस को वोट देने का मतलब, भाजपा को वोट देना है।

उन्होंने कहा आज तक सूबे में कोई तीसरा मजबूत विकल्प मौजूद नहीं था लेकिन आज आम आदमी पार्टी बेहतर और मजबूत विकल्प बन चुकी है जिससे जनता अपना भरपूर समर्थन दे रही है। आप का सीधा मुकाबला इन दोनों मिली हुई पार्टियों से है और जनता का पूरा सहयोग आम आदमी पार्टी को मिल रहा है।

हिमाचल और गुजरात में आप के बढ़ते कुनबे से बौखलाई भाजपा

पंकज पंडित ने कहा कि आम आदमी पार्टी के हिमाचल और गुजरात में बढ़ते कुनबे से केंद्र की भाजपा सरकार बौखला गई है और वो केंद्रीय एजेंसियों के जरिए आप नेताओं को परेशान कर रही है।

केंद्र की भाजपा सरकार दिल्ली में आम आदमी पार्टी पर राजनैतिक दबाव बनाने का प्रयास कर रही है लेकिन आम आदमी पार्टी इससे घबराने वाली नहीं है बल्कि हर जांच का स्वागत कर रही है। क्योंकि पिछले सात सालों से केंद्र की भाजपा सरकार यही करती आई है।

उन्होंने कहा सबसे बड़ी बात टाइमिंग की है जहां केंद्र को ये जांच की याद तभी क्यों आती जब चुनाव होते हैं। उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी को हर जांच और भी मजबूत और ताकतवर बनाती है। जिस तरह से पहले सत्येंद्र जैन पर ईडी की कार्यवाही और अब मनीष सिसोदिया पर सीबीआई छापे से केंद्र की भाजपा की बौखलाहट साफ नजर आ रही।

इससे पहले कहते थे 2024 मोदी बनाम कौन अब जनता ने तय कर लिया 2024 में जंग मोदी बनाम केजरीवाल होने वाली है जिसके लिए आप का हर कार्यकर्ता और जनता साथ है।