मंडी में आप की विशाल रैली के बाद कांग्रेस-बीजेपी की सियासत में मची खलबली: सत्येंद्र जैन

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल में आम आदमी पार्टी की दस्तक से प्रदेश की सियासत में एक नया मोड़ आ गया है.आज मंडी में आप के हिमाचल इलेक्शन इंचार्ज सत्येंद्र जैन ने एक प्रेस वार्ता कर कहा, सीएम जयराम के गृह क्षेत्र मंडी में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की विशाल जनसभा के बाद दोनों दलों की सियासत में खलबली मच गई है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भगवंत मांन के रोड़ शो में जिस तरह से जनता की भीड़ उमड़ी उससे भाजपा और कांग्रेस में बेचैनी पैदा हो गई है। उन्होंने कहा,हिमाचल के इतिहास में आम आदमी पार्टी का रोड़ शो सबसे शानदार रोड़ शो हुआ है। प्रदेश चुनाव प्रभारी सतेंद्र जैन ने रैली में उमड़ी भीड़ के लिए मंडी और हिमाचल की जनता का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मंडी से ऑफिसियल एंट्री कर दी है जो जल्द ही सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में आप का कारवां पहुंचेगा ।

पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह कल की रैली में हिमाचल की जनता में जोश आम आदमी पार्टी को लेकर देखने को मिल रहा है उससे सीएम और भाजपा के चाल उल्टी पड़ गई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की रैली में जनता ने दिखा दिया कि इस बार हिमाचल में सभी राजनीतिक समीकरण बदल जाएंगे। जो पहले भाजपा और कांग्रेस ने एक फेंडली मैच खेलकर लोगों का फुटबॉल बनाया था। अब प्रदेश की जनता समझ चुकी है कि भाजपा और कांग्रेस के इस राजनीतिक खेल को खत्म कर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएंगे जो प्रदेश में भ्रष्टाचार,बेरोजगारी को दूर कर बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं दिल्ली की तर्ज पर देंगे।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह से कहा कि हमें राजनीति करनी नहीं आती लेकिन काम करना आता है उससे दोनों दलों को खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि देश में भाजपा का विकल्प आम आदमी पार्टी बनकर तेजी से उभरने वाली पार्टी बन गई है। वहीं हिमाचल में भी भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए आम आदमी पार्टी ने कदम रख दिया है। जो आने वाले विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें जीतकर प्रदेश में सरकार बनाएगी।

सतेंद्र जैन ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 20 दिनों में भष्ट्राचार को खत्म कर दिखा दिया कि आम आदमी पार्टी किस तरह से काम करती है उसी तरह से हिमाचल में भी भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल में प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने के लिए संसाधनों को बढ़ाया जाएगा जिससे पर्यटन,बागवानी और कृषि में रोजगार की संभावनाएं तलाश कर रोजगार मुहैया करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसी अप्रैल माह में सीएम के विधानसभा क्षेत्र सराज में जाकर आम आदमी पार्टी दस्तक देगी और उसके बाद सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में भी जाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है पार्टी में 15 दिनों के भीतर 3 लाख से ज्यादा सदस्य जुड़ गए हैं जिसका लक्ष्य अप्रैल माह के अंत तक 5 लाख बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में जिस तरह से बड़े बड़े नेताओं को आम आदमी ने हराया है उसी तरह हिमाचल में भी बड़े नेताओं को हराने के लिए एक ईमानदार आदमी की आवश्यकता है जो अच्छे लोग हैं उनका आम आदमी पार्टी में स्वागत है।