आरक्षी प्रेम शर्मा का गाना Dhola Mereya हुआ लॉन्च

नूरपुरः नूरपुर थाने में तैनात मुख्य आरक्षी प्रेम शर्मा ने हिमाचली संस्कृति को कायम रखने के लिए आज के दौर के युवाओं को जागरुक करने के लिए एक हिमाचली संस्कृति का पहाड़ी गीत गाकर अपनी पहचान बनाई है। इनका यह गीत आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस अवसर पर आरक्षी प्रेम शर्मा ने बताया कि उनका यह शौंक है कि हिमाचल की संस्कृति जो देवभूमि के नाम से विश्व में एक पहचान रखती है उसको ऐसे गीतां के माध्यम से युवाओं के लिए बरकरार रखी जाए।

हमारी टीम फिर से एक छोटी सी कोशिश आपके समक्ष लेकर आई हैं इससे पहले आप लोगों ने हमारे गानां को बहुत प्यार व सहयोग दिया है। हमारी टीम में अभी हाल ही में एक गाना क्ीवसं डमतमलं लांच किया है। इस गाने को मैंने खुद लिखा है। यह गाना एक नव-विवाहित दम्पति पर आधारित है, जिसमें भेंड-बकरी का पुहाल अपनी भेंड बकरियां लेकर चम्बा, लाहौल-स्पीति की तरफ चला जाता है, तथा लम्बे समय तक घर नहीं आता है, पुहाल की पत्नी लम्बे समय तक दुर रहने व न मिल सकने और उनकी एक-दूसरे के प्रति अपनी भावनाओ को दर्शाता है।

यह भी पढ़ेंः करवाचौथ के दिन मनाएं ये खास डिश

इस गाने में महिला अनु कपूर की भी अवाज है। उल्लेखनीय है कि हिमाचल पुलिस संगीत के मामले में देश में अपना विशेष योगदान स्थान्तरण रखती है। उनमें जिला कांगडा के मौजूदा जिला पुलिस अधीक्षक खुशहालचन्द शर्मा जिन्होने संगीत की दुनिया में युवाओं के नशे से मुक्त करने के लिऐ काफी गीत गाऐ है और भक्ति युक्त गानो को भी गाकर पुलिस विभाग में एक पहचान बनाई है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।