अब्दुल कलाम आजाद चेरिटेबल ट्रस्ट का शुभारंभ

Abdul Kalam Azad Charitable Trust launched
अब्दुल कलाम आजाद चेरिटेबल ट्रस्ट का शुभारंभ

नूरपुर:- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश ने नूरपुर के चौगान में अब्दुल कलाम आजाद चेरिटेबल ट्रस्ट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर हिन्दू संगठन व मुस्लिम समुदाय के लोग भी मौजूद थे। इंद्रेश ने कहा की नूरपुर में उक्त ट्रस्ट खोलने का मुख्य उद्देश्य हर धर्म के लोगों में भाई चारा बना कर इंसानियत की सेवा की जाए।

यह खबर पढ़ेंः ब्रेकिंग : केंद्र सरकार ने हाटी समुदाय को दिया जनजातिय दर्जा

उन्होंने कहा कि चौगान में बनाये उक्त ट्रस्ट जरूरत मन्द लोगों की सेवा के लिए हमेशा ततपर रहेगा। उन्होंने कहा कि देश में कुछ दलों के नेता धर्म के नाम पर लोगों को बांट रहे है जबकि इस ट्रस्ट का सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि भारत मे रहने वाले सब लोग भारतीय है।

उन्होंने कहा कि चौगान में जो ट्रस्ट बना है, उसका सिर्फ एक ही धर्म है इंसान की सेवा। इसके बाद जिला स्तरीय आजादी के 75वें अमृत महोत्सव कार्यक्रम व तिरंगा यात्रा का आयोजन चौगान मैदान में किया गया।

यह खबर पढ़ेंः कुछ ही मिनटों में बनाएं चने की दाल के अप्पू

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए इंद्रेश ने कहा कि देश की आजादी के लिए 3 लाख 26 हजार शहादतें, फांसियां हुई थी तब जाकर देश आजाद हुआ था। उन्होंने कहा कि भारत माता को आजाद करवाने में जो कुर्बानियां हुई है, उनको बेकार नहीं जाने देना है।

उन्होंने कहा कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव में यह प्रण लेना चाहिए कि कोई भी संस्था, दल जो भारत में कार्य कर रही है, उसको भारत माता की जय बोलना होगा। उन्होंने कहा कि यह आजादी देश को इसलिए नहीं मिली कि जाति तथा धर्म के नाम पर लोगों को बांटा जाए।

उन्होंने कहा कि यदि आजादी का असल में अर्थ है, आपस में सब भाई चारे के साथ रहें। उन्होंने कहा कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव में सब भारतीय यह प्रण लें कि नए भारत के निर्माण में बिना दंगो, अहिंसा को अपना कर हर वर्ग को मान सम्मान दें।

नूरपुर के इस कार्यक्रम में नूरपुर, फतेहपुर, ज्वाली व इन्दौरा व भटियात हल्के के लोगों ने भाग लिया। नूरपुर संघ का सबसे पुराना जिला है, जिसमें नूरपुर, फतेहपुर, ज्वाली व इन्दौरा तथा भटियात हल्के विधानसभा के आते हैं।
संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।