कुछ ही मिनटों में बनाएं चने की दाल के अप्पू

Make gram dal appu in few minutes
कुछ ही मिनटों में बनाएं चने की दाल के अप्पू

लाइफस्टाइल:- अगर हर रोज सुबह उठते ही आपको ये सवाल परेशान करता है कि आज बच्चों के स्कूल लंच में क्या बनाएं या घर के लोगों को नाश्ते में क्या हेल्दी परोसे, जो खाने में टेस्टी भी हो और सेहत के लिए फायदेमंद भी। तो टेंशन छोड़िए आपको सवाल का जवाब इस रेसिपी में छिपा हुआ है। जी हां, इस रेसिपी का नाम है चने की दाल के अप्पे। ये रेसिपी न सिर्फ खाने में बहुत टेस्टी है बल्कि कुछ ही मिनटों में बनकर तैयार भी हो जाती है। तो आइए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाई जाती है ये टेस्टी रेसिपी चने की दाल के अप्पे।

यह खबर पढ़ेंः- ब्रेकिंग : केंद्र सरकार ने हाटी समुदाय को दिया जनजातिय दर्जा

चने की दाल के अप्पे बनाने के लिए सामग्री-
-1 कप- चने की दाल (उबली हुई)
-आधा चम्मच हल्दी
-1 कप पानी
-5 हरी मिर्च का पेस्ट
-1 टमाटर (कटा हुआ)
-100 ग्राम पनीर (बारीक कटा हुआ)
-1 प्याज (कटा हुआ)
-आधा चम्मच लाल मिर्च
-1 चम्मच अदरक (पिसा हुआ)
-स्वादानुसार नमक
-2 चम्मच तेल (अप्पे स्टैंड पर लगाने के लिए)

चने की दाल के अप्पे बनाने की विधि-

चने की दाल के अप्पे बनाने के लिए सबसे पहले दाल को धोकर उबाल लें। इसके बाद दाल को ठंडा करके इसका पेस्ट बना लें। अब एक बाउल में दाल के पेस्ट के साथ अदरक, पनीर और हरी मिर्च डालकर अच्छी तरह से मिला लें। अब इसमें नमक, लाल मिर्च भी डाल दें।

इसके बाद अप्पे के पैन में तेल डालकर गर्म करने के बाद उसमें दाल का पेस्ट भी डाल दें। दाल एक साइड से जब पक जाए तो दाल के अप्पे को दूसरी तरफ से भी पलट कर हल्की आंच पर फ्राई कर लें। कुछ ही मिनटों में आपके दाल से बने अप्पे बनकर तैयार हैं। आप इन टेस्टी अप्पों को नारियल या धनिया की चटनी के साथ सर्व करें।
उज्जवल हिमाचल ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।