चोरों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े ले उड़े नकदी

Thieves' spirits raised, took away cash in broad daylight
चिकित्सक के आवास में दिनदहाड़े चोरी

जोगिंद्रनगरः नागरिक अस्पताल की आवासीय कालोनी में दिन-दहाड़े चोरों ने चिकित्सक के आवास से महंगे जूते, कपड़े और नकदी चुरा ली। हमीरपुर जिला से संबंध रखने वाले मेडिकल ऑफिसर डॉ. अंकित के सरकारी आवास में चोरों ने बुधवार दोपहर वारदात  को अंजाम दिया। चोर ने कटर से मुख्य द्वार पर लगे ताले को काटा।

इससे अंदर रखे सामान को भी नुकसान हुआ। शातिर ने बेडरूम में रखे महंगे कपड़े, जूते और नकदी पर हाथ साफ किया। चिकित्सक के आवास में रखी महंगी दवाइयों को भी चोरों ने इधर-उधर फेंककर नुकसान पहुंचाया।

यह भी पढ़ेंः HPU के सभी आधिकारिक काम अब होंगे हिंदी में…

डॉ. अंकित ने बताया कि वह सुबह साढ़े नौ बजे ओपीडी में सेवाएं दे रहे थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे जब वे दोपहर के भोजन के लिए आवास पहुंचे तो देखा कि ताला टूटा था। आवास के अंदर हर कमरे का सामान बिखरा था।

अस्पताल के एसएमओ डॉ. रोशन लाल कौंडल ने बताया कि पुलिस को चोरी की घटना की सूचना दे दी गई है। डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है।

संवाददाताः जतिन लटावा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।