जरूरतमंदों का मसीहा बन रही वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन ओफ रिलिजियस एंड नॉलेज संस्था

सिविल अस्पताल बनीखेत में मरीजों को वितरित किए फल

उज्ज्वल हिमाचल। डलहौजी

दुनिया में अलग-अलग तरह के लोग हैं कुछ लोग मानव सेवा को ही अपना धर्म समझते हैं। जैसा की वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन ओफ रिलिजियस एण्ड नॉलेज यह संस्था दिल्ली चैप्टर से है। इस संस्था के सदस्य भारत में कहीं भी घूमने जाते हैं तो वहां के लोगों को जिस चीज की आवश्यकता होती हैं उन्हें पूरा करते हैं। सिविल हॉस्पिटल बनीखेत में जब रामपुर यूपी से आए नितिन और बशीर अहमद से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारी यह संस्था 1988 में अल्लामा सैयद अब्दुल्लाह ने शुरू की थी।

इस संस्था का मुख्य उद्देश्य हमारा पूज्य एक परमेश्वर, हमारी जाति मानव परिवार, हमारा सपना अखंड भारत, हमारा गौरव हिंदुस्तान, हमारा संकल्प योग परिवर्तन और सतयुग जब शुरू होगा भारत विश्व गुरु होगा। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था के लोग जरूरतमंदों की ज़रूरतें पूरी करते हैं जैसे कि कई लोगों को कपड़े, धन, दवाई, फल आदि की जरूरत हो तो हमारे संस्था बढ़-चढ़कर जरूरतमंदों की सेवा करता है। उन्होंने कहा कि अगर हो सका तो हम डलहौजी अस्पताल में भी मरीजों को फल वितरित करेंगे।

संवाददाताः तलविंदर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें