हमीरपुर के अभिषेक ने बिना कोचिंग के पास की UPSC परीक्षा, बन गए IPS

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में जिला हमीरपुर के गलोड़ के रहने वाले अभिषेक धीमान ने परचम लहराया है। अभिषेक धीमान (27वर्ष) ने यूपीएससी-2020 की परीक्षा में 374वां स्थान प्राप्त किया है। रैंकिंग के आधार पर अभिषेक का चयन आईपीएस के लिए हुआ है। अभिषेक वर्तमान में बतौर एचएएस अधिकारी शिमला में ट्रेनिंग कर रहे हैं। जिला की ग्राम पंचायत नारा के रहने वाले अभिषेक धीमान की उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है।

तमिलनाडु से मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने वाले अभिषेक धीमान ने बताया कि उन्होंने कोई कोचिंग नहीं ली। हमेशा ऑनलाइन पढ़ाई में ही विश्वास किया है।

आपको बता दें कि अभिषेक तीसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा को क्रैक करने में सफल हुए हैं। अभिषेक धीमान की माता इंदिरा देवी लेक्चरर के पद पर कार्यरत हैं, जबकि पिता रूपचंद कौंडल एसडीओ के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। बहन की शादी हो चुकी है। जीजा प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं।