एथलेटिक मीट में अभिषेक पटियाल व काजल चुने गए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में 27 व 28 दिसम्बर को दो दिवसीय एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया। प्रतिवर्ष अयोजित होने वाली इस एथलेटिक मीट का उद्देश्य विद्यार्थियों को खेलों के महत्व से अवगत करवाना तथा उनका सर्वांगीण विकास करना है। महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रोफेसर सुरिंद्र अत्री ने इसका शुभारम्भ किया। शपथ समारोह के साथ इसका आरम्भ हुआ। इसके अन्तर्गत लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, डिस्कस थ्रो, रस्साकस्सी, तीन पैर दौड़, नींबू दौड़ इत्यादि का आयोजन किया गया।

इसमें महाविद्यालय के लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। लड़कों की लम्बी कूद में अभिषेक, अंकित तथा रितांश ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कियों की लम्बी कूद में सविता, संजना, नितिका ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कों की ऊंची कूद में अभिषेक, अंकित, रितांश तथा विवेक ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कियों की ऊंची कूद में काजल, नितिका तथा संजना ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।

लड़कों के गोला फेंक में अंकित, हर्ष तथा अभिषेक ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कियों के गोला फेंक में संजना, काजल तथा कशिश ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कों की भाला फेंक प्रतियोगिता में विकास, अभिषेक तथा तिलक राज ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कियों की भाला फेंक प्रतियोगिता में काजल, संजना तथा शिवानी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कों के डिस्कस थ्रो में हर्ष, विशाल तथा अंकित ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।

लड़कियों के डिस्कक थ्रो में काजल, कशिश तथा अनिता ने ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। नींबू दौड़ में नितिन, आंचल ने प्रथम, रस्साकस्सी में वंशिका तथा समूह और नवनीत और समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के दौरान ही मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य ने प्रतिभागियों तथा विजेताओं को शुभकामनाएं दी तथा उनका उत्साहवर्धन भी किया। इसके साथ ही उन्होंने आयोजक अध्यापकों को भी सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। इस उपलक्ष पर वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो के के शर्मा, प्रो मोनिका शर्मा, प्रो प्रवीर धीमान, प्रो अनुरागिनी, प्रो विजय कुमार, प्रो नेहा दीवान, प्रो मनुप्रिया, प्रो राजेश, प्रो नेहा, प्रो ज्योति, लाइब्रेरियन जुकेश, अधीक्षक कुलभूषण शर्मा व लिपिक राजेश कुमार उपस्थित रहे। यह समस्त जानकारी महाविद्यालय के प्रेस सचिव ने दी।