किराया वृद्धि पर एबीवीपी हुई उग्र

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुंदरनगर ने प्रदेश कैबिनेट द्वारा न्यूनतम किराया बढ़ाने एवं बसों के 25 प्रतिशत किराया वृद्धि फैसले का पुरजोर विरोध किया है। इसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मंडी विभाग संयोजक सचिन चौधरी ने कहा कि कोरोना काल में बस किराया बढ़ाना दुर्भायपूर्ण है। एक तरफ जहां इस दौर में प्रदेश के हजारों लोगों का रोजगार छीन चुका है, तो दूसरी तरफ सरकार का 25 प्रतिशत किराया बढ़ाना कहीं भी तर्कसंगत नहीं दिखाई देता है।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में युवाओं ने श्रमदान, धनदान आदि करके सरकार की मजबूरी को समझा। लेकिन प्रदेश सरकार कोरोना काल के बीच प्रदेश के लोगों की मजबूरी को समझने में नाकामयाब रही है। सचिन चौधरी ने कहा कि प्रदेश पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और ऐसे में इतना ज्यादा किराया बढ़ाने से लोगों पर ओर बोझ पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बसों में सफर करने वाला आदमी वही है, जो रोज की मेहनतकश की लड़ाई करके अपना जीवन व्यतीत करता है।

सचिन ने कहा कि इस वृद्धि से इस गरीब तबके पर अत्यधिक किराया बढ़ोतरी लोगो के शोषण करने के बराबर है। सचिन ने कहा कि एबीवीपी सरकार से जल्द से जल्द इस फैसले को वापिस लेने की मांग करती है। उन्होंने कहा कि अगर इस फैंसले को बदला नहीं गया तो विद्यार्थी परिषद सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेगी जिसका नतीजा भविष्य में सरकार को झेलना पड़ेगा।