कोरोना से जारी जंग में एनसीसी कैडेट्स ने दोबारा संभाला मोर्चा

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

कोरोना काल के दौरान एक बार फिर एनसीसी कैडेट्स को लोगों को जागरूक करने का जिम्मा सौंप दिया गया है। डीसी मंडी ऋग्वेद सिंह ठाकुर के दिशा-निर्देशों के तहत एनसीसी एचपी बटालियन टू मंडी के कैडेट्स फील्ड में उतर गई है। इसी कड़ी के तहत मंगलवार को सुंदरनगर के पुलिस थाना में एनसीसी के कैडेट्स एकत्रित हुए और उन्हें एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डीएस ठाकुर की ओर से आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

ठाकुर द्वारा कैडेट्स को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आम जनता को इस महामारी के बारे में जागरूक करने व मास्क पहनकर बाजार में आने और समाजिक दूरी नियम की पालना करने के निर्देश दिए गए। जानकारी देते हुए लेफ्टिनेंट डीएस ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला में दूसरे चरण में फर्स्ट फेज में लगभग 80 कैडेट्स को मंडी सदर, सुंदरनगर, बीएसएल कॉलोनी, बासा क्षेत्र जोगिंद्रनगर में दोबारा से आम जनता को इस महामारी के बारे में जागरूक करने के लिए जुुट गए हैं।

उन्होंने बताया कि यह एनसीसी के कैडेट्स अगले 14 दिनों तक बाजार के विभिन्न मुख्य जगहों पर लोगों को इस महामारी के बारे में जागरूक करने में अपनी अहम भूमिका अदा करेंगे। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों का अनुसरण करते हुए इस महामारी से उबरने का आह्वान किया है।

इस अवसर पर एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर की एनएसएस ऑफिसर लेफ्टिनेंट कमलेश सेन, डीएवी स्कूल सुंदरनगर से एनसीसी ऑफिसर दीपक अग्निहोत्री, महावीर पब्लिक स्कूल से एनसीसी ऑफिसर कोरा और बॉल स्कूल से एनसीसी आफिसर डॉ. कमल किशोर सहित मंडी से एनसीसी के अधिकारी व थाना प्रभारी सुंदरनगर कमलकांत सहित अन्य मौजूद रहे।