डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ाना जन विरोधी फैसला : विमला चौहान

लक्की शर्मा। लडभड़ोल

प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव विमला चौहान ने सरकार द्वारा बस किराए में की गई 25 वृद्धि को पूरी तरह जन विरोधी बताते हुए इसकी कड़ी आलोचना की है।  विमला चौहान ने कहा कि सरकार ने यह निर्णय वापस नहीं लिया तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी। विमला चौहान ने कहा कि एक तरफ सरकार डीजल-पेट्रोल दामों में वृदि कर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। दूसरी तरफ आज एक और झटका दे दिया है। कोरोना काल में सरकार का यह निर्णय जन विरोधी है। केंद्र में मोदी सरकार देश में झूठ बोल कर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। इंटरनेशनल मार्किट में पेट्रोल -डीजल का मूल्य मात्र 40 डालर प्रति बैरल है, जो भारत में 30-35 रुपये प्रति लीटर मिलना चाहिए था। भाजपा के लोग मंहगाई कम करने की बड़ी-बड़ी बातें करते थे, आज मुंह छुपा कर मैदान छोड़ कर भाग खड़े हुए हैं।