एबीवीपी ने मांगों को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान

अंकित वालिया। कांगड़ा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई तकीपुर द्वारा आज महाविद्यालय में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसमें महाविद्यालय प्रांत कार्यकारिणी सदस्य निचिकेत, पूर्व इकाई सचिव शमा, इकाई छात्रा प्रमुख शगुन और इकाई सचिव सपना की अध्यक्षता में इकाई कार्यकर्ताओं के साथ-साथ महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने हस्ताक्षर कर अपनी मांगे रखी। मांगों में यूजी और पीजी की परीक्षाओं का परिणाम जल्द घोषित करना, असेसमेंट एवं असाइनमेंट का पोर्टल खोला जाना, महाविद्यालय में रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों को जल्द भरना, काेविड-19 में जो छात्र परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए हैं।

उनको परीक्षा फार्म भरने का मौका देना, महाविद्यालय में NCC की सुविधा उपलब्ध करवाना, महाविद्यालय में कंप्यूटर लैब उपलब्ध करवाना, महाविद्यालय में सिक्योरिटी गार्ड की सुविधा उपलब्ध करवाना शामिल है। छात्रों ने कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. एनएन शर्मा से यह मांग की है कि उनकी मांगें जल्द से जल्द पूरी की जाए। इस दौरान कॉलेज के कई छात्र छात्राओं ने मांगो के लिए बनाए गए सिग्नेचर बोर्ड पर अपने हस्ताक्षर किए।