विकलांग बच्चाें को सरकार प्रतिवर्ष देगी 20 हजार : कुलभाष

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

जिला परिषद सदस्य कुलभाष चाैधरी ने जारी प्रेस बयान में कहा कि मंत्रिमंडल ने नई योजना बालिका जन्म उपहार योजना आरंभ करने का निर्णय लिया है तथा मजदूरों के बच्चों की शिक्षा राशि बढ़ाने का भी निर्णय लिया है। इसके तहत बालिका के जन्म पर एक 51000 डीडीआर की जाने तथा मंद बच्चों के लिए बाल कल्याण योजना के तहत 50% या उससे अधिक विकलांग बच्चाें को 20,000 प्रति वर्ष प्रदान की जाएगी।  कुलभाष चाैधरी ने कहा कि सनिर्माण कामगार रोजगार नियमन और सेवा नियम 2008 में संशोधन कर मजदूरों के बच्चों की पढ़ाई के लिए राशि बढ़ा दी गई है। उन्हाेंने कहा कि पहले ये सहायता राशि लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग कक्षाओं के लिए अलग-अलग होती थी, लेकिन अब उसे सरकार ने बराबर कर दिया है। कुलभाष चाैधरी ने कहा कि अब दोनों कक्षाओं के लिए आठवीं कक्षा तक राशि 8400 रुपए, 12वीं तक स्नातक कक्षा के लिए 36,000 रुपए, स्नातकोत्तर के लिए 60,000 रुपए, डिप्लोमा कोर्स के लिए 48,000 रुपए, व्यवसायिक पाठ्यक्रम पर और डिग्री पूरी करने पर 60,000 प्रति वर्ष देने का निर्णय लिया है और इसी प्रकार पीएचडी अनशन अनुशदान कार्य करने वालाें काे 1, 20,000 प्रतिवर्ष दिए जाएंगे।