अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संस्कृत महाविद्यालय चकमोह इकाई

संस्कृत महाविद्यालय इकाई के कार्यकर्ता महाविद्यालय की मांगों को लेकर उपायुक्त महोदया से मिले

रवि ठाकुर। हमीरपुर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संस्कृत महाविद्यालय इकाई ने गुरुवार काे चकमोह के कार्यकर्ता अपनी महाविद्यालय की विभिन्न मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त से मिले इसमें इकाई अध्यक्ष नीतीश ने महाविद्यालय की समस्याओं को उपायुक्त के सामने उठाया इकाई अध्यक्ष नितेश ने कहा कि हम पहले भी इन मांगों को प्राचार्य तथा एसडीएम के समक्ष उठा चुके हैं, लेकिन उनकी तरफ से कोई भी सकारात्मक कदम जो है, इन मांगों को लेकर नहीं उठाया गया तत्पश्चात आज विद्यार्थी परिषद संस्कृत महाविद्यालय इकाई चकमोह के कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल इकाई अध्यक्ष की अगवाई में उपायुक्त से मिला, जिसमें विद्यार्थी परिषद संस्कृत महाविद्यालय इकाई चकमोह के द्वारा विभिन्न मांगों को समाधान के हेतु उपायुक्त के समक्ष उठाया गया।

संस्कृत महाविद्यालय चकमोह में रिक्त पड़े प्राचार्य के पद को भरा जाए, इतिहास के अध्यापक के रिक्त पड़े पद को तुरंत भरा जाए, महाविद्यालय में छात्रावास निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो। माह के दूसरे शनिवार को महाविद्यालय में अवकाश होता था, लेकिन अभी प्रशासन का तानाशाह रवैया चलने के कारण इसको बंद कर दिया गया है। इसे पुनः बहाल किया जाए। इन सभी मांगों को लेकर पहले भी प्राचार्य तथा एसडीएम के समक्ष उठाया गया था, लेकिन उनकी तरफ से कोई भी कार्यवाही तथा सकारात्मक जवाब न मिलने के कारण आज विद्यार्थी परिषद संस्कृत महाविद्यालय इकाई चकमोह का प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त से इन मांगों के संबंध में मिला तथा उपायुक्त से इन मांगों के संदर्भ में जल्द से जल्द फैसला लेने की मांग विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने की, जिससे वहां पर छात्रों को आ रही समस्याओं का समाधान हो सके अगर इन मांगों के ऊपर जल्द से जल्द कोई कार्यवाही नहीं होती है, तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन का रास्ता अपनाएगी।