देहरी महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस का किया गया आयोजन

अरुण पठानिया। देहरी

वजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी में 30 सितम्बर गुरुवार को अंग्रेजी हिंदी और संस्कृत विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना और महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. संजय पठानिया के उद्बोधन से हुआ। प्राचार्य ने भूमंडलीकरण के दौर में अनुवाद और अनुवादक की भूमिका को बताते हुए अनुवाद के भविष्य पर अपने विचार विद्यार्थियों से साझा किये। कार्यक्रम में हिंदी, इंग्लिश और अर्थशास्त्र विभाग के विद्यार्थी अर्शदीप,जागृति शर्मा,साक्षी भारद्वाज,अंकिता,प्रियंका,सेजल मेहता,अनिशा,विशाल,अनिशा और श्वेता शर्मा ने अंतरराष्ट्रीयअनुवाद दिवस के अवसर पर अनुवाद के इतिहास,अनुवादक की भूमिका, अनुवाद- प्रक्रिया व अनुवाद के विभिन्न प्रकारों से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को साझा किया। एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राकेश ने अपने वक्तव्य में भाषा औरअनुवाद के संबंध को स्पष्ट किया।

कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर नेहा मिश्रा तथा धन्यवाद ज्ञापन असिस्टेंट प्रोफेसर रीमा ने किया। कार्यक्रम में फिज़िकल एजुकेशन विभाग के एसोसिएट प्रो. अश्विनी अवस्थी, अंग्रेजी विभाग की प्रो. दीपशिखा, संस्कृत विभाग के असिस्टेंट प्रो. अनिल हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रो. विपन,टूर एंड ट्रैवेल विभाग के सहायक आचार्य विनीत कमल व कॉमर्स विभाग के असिस्टेंट प्रो. शशि और असिस्टेंट प्रो. भवनिका भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ।