अकादमी ने करवाया क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन

एमसी शर्मा। नादौन

विकास खंड नादौन की बल्डूहक पंचायत में शनिवार सुबह क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन स्थानीय ओजल फिटनेस अकादमी द्वारा करवाया गया। इसमें युवाओं ने दस किलोमीटर तक दौड़ लगाई। इस आयोजन में विभिन्न वर्गों में लड़कियों व लड़कों ने भाग लिया। आयोजन का शुभारंभ पंचायत प्रधान कमलजीत तथा समाज सेवक मनीष डोगरा ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने इस सराहनीय प्रयास के लिए अकादमी के निदेशक विनोद कुमार का आभार जताया।

उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्ति के उपरांत गत जनवरी माह में विनोद ने गांव में फिटनेस एकेडमी खोलकर बच्चों को प्रशिक्षण देना आरंभ किया, जिसके काफी बेहतर परिणाम सामने आए हैं। वहीं, निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि वह सेना में भर्ती के लिए भी गांवों के युवाओं को प्रशिक्षित व प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय पंचायत तथा लोग भी उनका भरपूर सहयोग कर रहे हैं। इसके कारण अभी उनके पास 90 बच्चे प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह सेना में भी फिटनेस प्रशिक्षक थे और इसी अनुभव का लाभ स्थानीय युवाओं को पहुंचा रहे हैं, ताकि युवा फिट रहें और नशे से दूर।

उनके पास जिम सहित अन्य उपकरण उपलब्ध हैं। इस आयोजन में लगभग 50 लड़कों व लड़कियों ने भाग लिया। इसमें अंडर-14 कैटेगरी में दीक्षित ने प्रथम, दिवेश ठाकुर द्वितीय तथा हरमन ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं, लड़कियों में प्रिया ठाकुर ने प्रथम, इशिता शर्मा ने द्वितीय व श्रेया शर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी के साथ 10 किलोमीटर की क्रॉस कंट्री रेस में झनियारा टीम ने पहला व अणु टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया। वहीं, साहिल शर्मा, संजीव व गुलशन इंडिविजुअल विजेता रहे। इसके उपरांत मुख्यातिथि ने विजेता रहे बच्चों को इनाम बांटे।