लॉकडाउन में ढील के दौरान देखें रफ्तार का कहर

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

कोविड-19 के दौरान जारी लॉकडाउन के दौरान मिलने वाली छूट के दौरान जिला मंडी की सड़कों पर वाहनों की रफ्तार मौत का सबब बन गई है। इस रफ्तार का कहर मंगलवार को जिला मंडी के सुंदरनगर में भी देखने को मिला जब एक कार ने राज्यस्थान के प्रवासी मजदूर को जोरदार टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं दुर्घटना का वीडियो मौके पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टक्कर लगने के उपरांत बाईक सवार कई फुट ऊपर उछल गया। हादसा नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित नरेश चौक के समीप पेश आया। हादसे में घायल व्यक्ति को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल सुंदरनगर उपचार के लिए ले जाया गया है। अस्पताल में घायल का ईलाज जारी है और घटना की सूचना मिलने के उपरांत बीएसएल पुलिस टीम ने मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार बाईक सवार तेजा राम पुत्र गोविंद राम निवासी गांव गुड़िया जिला नागौर,राज्यस्थान एनएच-21बाईक नंबर एचआर – 07 -एल-9172 चंडीगढ़-मनाली पर अपने किराए के मकान के लिए धनोटू की ओर जा रहा था। इसी दौरान जब तेजा राम नरेश चौक के समीप एक वर्कशॉप की ओर मुड़ने लगा तो धनोटू की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार सिलैरियो कार नंबर एचपी-31बी-2816 ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

वहीं घटना की पूरी फुटेज मौके पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुर्घटना में बाईक सवार को गंभीर चोटें आई हैं और स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया है। घायल तेजा राम पिछले 3 महीने से सुंदरनगर क्षेत्र में सड़क की टायरिंग का कार्य करता है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।