मंडी-पठानकोट हाईवे पर दो वाहनों में टक्कर, बरोट मार्ग पर खाई में गिरने से बची कार

जतिन लटावा। जोगेंद्रनगर

मंडी जिला में बारिश और बर्फबारी से हाईवे पर सफर जोखिम भरा रहा। जोगेंद्रनगर के पठानकोट चोक में दो वाहनों की आमने सामने की टक्कर से दो वाहनों को नुकसान पहुंचा है। जबकि वाहनों में सवार लोग सुरक्षित बच गए। रविवार दोपहर बाद खराब मौसम और बारिश के चलते सड़क पर फिसलन से यह हादसा हुआ। इस दौरान दोनों कारों में सवार लोगों को आंशिक चोटें आई है। वाहनों की टक्कर से हाईवे पर यातायात भी प्रभावित रहा।

वहीं सड़क किनारे गुजर रहे राहगीर भी हादसे से बाल-बाल बचे। घटासनी बरोट मार्ग पर बर्फबारी से सड़क पर फिसलन से एक कार हादसे का शिकार होते-होते बाल-बाल बची। यहां पर झटींगरी के नजदीक यह हादसा होते-होते टला।

बरोट की तरफ जा रही कार अचानक बर्फ में फंस गई और खिसकते हुए गहरी ढांक की और अटक गई है। कार चालक की सूझबूझ से हादसा होते-होते टला। रविवार को बरोट सड़क मार्ग पर बर्फबारी से वाहनों की रफ्तार थम गई। जिस कारण यहां पर जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित रहा।

डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने कहा कि खराब मौसम के चलते यह हादसे हुए हैं। वाहन चालकों को पूरी ऐहतियात के साथ हाईवे पर वाहन चलाने की अपील की है। कहा कि सड़क हादसों में किसी के भी गंभीर घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जरूरी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई है।