स्कूल का उद्देश्य बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा देना : कृष्णा अवस्थी

उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला

अचीवर्स हब सीनियर सैकेंडरी स्कूल-दाड़ी में  वार्षिक समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम मे एसपी अभिषेक दुल्लर ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। मुख्यअतिथि का कार्यक्रम में पंहुचले पर स्कूल की प्रबंधक निदेशक कृष्णा अवस्थी ने पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया। सर्वप्रथम परम नाद के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। उसके उपरांत कक्षा नवमीं की छात्राओं ने स्वागत नृत्य भी प्रस्तुत किया। स्कूली बच्चों ने अपने कार्यक्रम के वक्त के बदलते पड़ावों को किया। समारोह का मुख्य विषय – “दशक पीछे की ओर“ रहा । प्रस्तुत कक्षा चार, पांच व छठी द्वारा अपने-अपने समय अंतरालों को नृत्य नाटिका व माडलिंग, व नृत्यों द्वारा दर्शाया गया। इसी के साथ कक्षा सातवीं द्वारा कारगिल युद्ध पर नुक्कड़ नाटक द्वारा शहीदों को सम्मानित किया गया । कक्षा चार और आठवीं के बच्चों “ने उस वर्ष के वर्ल्ड कप, चित्रहार, ब्लैक एंड व्हाइट टीवी की यादें भी ताजा की।

मणी कश्यप अवस्थी ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। साथ ही स्केटिंग, कराटे और योगा द्वारा बच्चों ने अपना कौशल भी दिखाया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि एसपी अभिषेक दुल्लर ने बच्चों के कार्यक्रम की सराहना करते विचार भी रखे।

स्कूल की प्रबधक निदेशक कृष्णा अवस्थी ने कहा कि स्कूल का उद्देश्य पैसा कमाना नहीं बल्कि बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा देने का है। आज के युग में मानव का जीवन शिक्षा के बिना अधूरा है, इसलिए बच्चों को इस युग में बेहतर से बेहतर शिक्षा देनी चाहिए । अंत में कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने भांगड़ा नृत्य हुए अपने द्वारा समां बांध दिया । इस अवसर पर अमित भारद्वाज और समस्त स्टाफ विशेष रूप से उपस्थित रहा।